4000mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरे के साथ Huawei Y7 (2019) लांच

3/9/2019 9:38:23 AM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी हुवावे ने Y7 (2019) स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। हुवावे वाई7 (2019) में 4,000 एमएएच बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 6.26 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। हुवावे वाई7 (2019) की कीमत 220 यूरो (करीब 17,200 रुपए) है। यह ऑरोरा ब्लू, कोरल रेड और मिडनाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। फिलहाल, इस फोन को भारत में लाए जाने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और वाटरड्रॉप नॉच से लैस है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। साथ में 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

PunjabKesari
Huawei Y7 (2019) डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और इसके साथ एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं ड्यूल-सिम (नैनो) हुवावे वाई7 (2019) एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर काम करता है। 
 


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static