हुवावे जल्द लांच करेगी अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन

3/30/2018 1:43:22 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे जल्द ही अपने नए फोल्डेबल  स्मार्टफोन को लांच कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, हुवावे एक बेंडेबल फोन पर काम कर रही है। यह विचार उपयोगकर्ताओं को एक टेबलेट आकार के प्रदर्शन को देना है, जो स्मार्टफोन आकार के कारक के रूप में जोड़ा जा सकता है।

 

बता दें कि हुवावे के 2019 फ्लैगशिप स्मार्टफोन से पहले इसे पेश किया जाएगा।  सीएनईटी ने हाल ही में हुवावे के सीईओ रिचर्ड यू ने बताया कि स्मार्टफोन को लांच करने में इसलिए देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी दो स्क्रीन के बीच उस अंतर उर्फ बेजल्स को छुटकारा पाने के लिए बहुत मुश्किल से काम कर रही है। इसके अलावा TechRadar भी इस तरह की तकनीक के स्थायित्व पर स्मार्टफोन लांच के विलंब के पीछे एक और मुद्दा के मुताबिक पेश करता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static