फोन के परफॉर्मेंस टैस्ट से चीटिंग करती पकड़ी गई Huawei!

9/9/2018 5:14:03 PM

गैजेट डैस्क : फोन बैंचमार्क एप 3DMark द्वारा परफोर्मेंस की बैस्ट कैटेगरी से Huawei स्मार्टफोन्स को हटा दिया गया है। एप ने पता लगाया है कि हुवाई अपने स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस टैस्ट्स को लेकर चीटिंग कर रही है। टैक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक हुवाई के P20, P20 प्रो, नोवा 3 और हॉनर प्ले स्मार्टफोन को इस कैटेगरी से हटाया गया है। 

- आपको बता दें कि हर स्मार्टफोन को परफॉर्मेंस बैंचमार्क टैस्ट के लिए 3DMark एप से गुज़रना पड़ता है। इस एप को चलाने वाली कम्पनी UL Benchmarks ने कहा है कि हमने अपनी एप में इन डिवाइसिस को टैस्ट किया है जिससे हमें पता चला है कि यह हमारे नियमों का उल्लंघन कर रही है। हमने अफैक्टेड मॉडल्स को अपनी परफॉर्मेंस रैंकिंग से हटा दिया है।

अपडेट - टैक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक हवाई कम्पनी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि हम यूजर के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाना चाहते हैं नाकि हाई बैचमार्क्स स्कोर्स को। हवाई स्मार्टफोन्स एडवांस्ड टैक्नोलॉजीज़ जैसे कि AI का उपयोग करते हैं, ताकि हार्डवेयर CPU और GPU की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा रहा है।

Hitesh