Huawei लॉन्च करेगी दुनिया का पहला 8K रेसोलुशन वाला 5G टैलीविजन

5/3/2019 11:24:31 AM

गैजेट डैस्क : हुवावेई इस साल दुनिया का पहला 5G टैलिविजन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबित यह टीवी 5G कनैक्टिविटी के साथ साथ 8K रेसोलुशन को सपोर्ट करेगा और इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।

  • रिपोर्ट के मुताबिक 5G टैक्नोलॉजी को टीवी में शामिल करने से 360 डिग्री विडियोज़ और वर्चुअल रियैलिटी प्रोग्राम्स देखें जा सकेंगे और इससे यूजर्स का एक्सपीरिएंस और भी बेहतर हो जाएगा।

16 गुना ज्यादा बेहतर मिलेंगे पिक्सल्स

हुवावे का नया टीवी स्टैंडर्ड फुल HD टेलिविजन से 16 गुना ज्यादा बेहतर पिक्सल्स को सपोर्ट करेगा, यानी इसके जरिए लाजवाब कलैरिटी देखने को मिलेगी।

नहीं पड़ेगी DTH केबल बॉक्स की जरूरत

नए 5G टीवी में स्टैंडर्ड स्मार्ट टीवी की तरह फाइबर ऑप्टिक्स या DTH केबल बॉक्स लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि यह टीवी खुद एक राउटर हब की तरह ही काम करेगा।

सैमसंग को टक्कर देने की तैयारी में हुवावेई

आपको बता दें कि सैमसंग दुनिया का सबसे बड़ा टीवी मेकर ब्रैंड हैं। सैमसंग ने 8K रिजॉलूशन वाले टीवी को पहले ही पेश कर दिया है जिसकी कीमत 4,999 डॉलर है। इसी को टक्कर देने के लिए हुवावेई अब 5G तकनीक के साथ नए टीवी को लाने वाली है।
 

Hitesh