हुवावेई ने बताया गूगल की इस एप को खतरनाक, यूजर्स से अभी एप हटाने को कहा

1/5/2020 12:03:39 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने अपनी इंस्टैंट मैसेजिंग मोबाइल एप Google Allo को मार्च, 2019 में बंद कर दिया था। सम्भावना जताई जा रही है कि अभी भी यह एप कुछ डिवाइसिस में इंस्टाल है। इसी लिए चीन की टैक्नोलॉजी कम्पनी हुवावेई की मदद से न्यूज वैबसाइट एंड्रॉयड अथॉरिटी ने दो ऐसी एप्स का पता लगाया है, जो यूजर्स के लिए खतरनाक हैं।

PunjabKesari

इन फोन मॉडल्स में सामने आया 'सिक्यॉरिटी थ्रेट'

रिपोर्ट में बताया गया है कि Huawei P20 Pro और Mate 20 Pro ने Google Allo एप को 'सिक्यॉरिटी थ्रेट' की तरह डिटेक्ट किया है, यानी ये एप इनफेक्टेड पाई गई है। इसी लिए इस एप को फोन से अनइंस्टॉल करने की सलाह दी गई है। फिलहाल रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया कि हुवावेई को छोड़ कर अन्य कम्पनियों के स्मार्टफोन्स में ऐसी कोई चेतावनी यूजर्स को मिल रही है या नहीं। ऐसे में माना जा रहा है कि एप शटडाउन होने की वजह से इस तरह की वार्निंग यूजर्स को दिख रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static