भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होगा P30 Lite, इन खूबियों से होगा लैस

4/3/2019 1:07:03 PM

गैजेट डेस्कः हुवावे (Huawei) भारत में अपनी फ्लैगशिप P30 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अगले हफ्ते P30 Lite और P30 Pro भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Huawei P30 Pro स्मार्टफोन P30 का अडवांस्ड वर्जन है। 1080x 2340 पिक्सल रिजॉलूशन के साथ इस स्मार्टफोन में 6.47 इंच OLED फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। स्मार्टफोन Leica पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। फोन में 40 मेगापिक्सल (f/1.8 aperture) प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेंसर (f/2.2 aperture) और एक टेलिफोटो 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

वॉटर और डस्ट प्रूफ हो सकत है कैमरा
बात की जाए कैमरे की तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। अपर्चर एफ/1.8 के साथ 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इस स्मार्टफोन में 3,340mAh बैटरी दी गई है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा फोन में एक टाइम ऑफ फ्लाइट (TOF) ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ पेरीस्कोप दिया गया है। इस फोन का कैमरा IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी वॉटर और डस्ट प्रूफ भी है। फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है। खास बात यह है कि हुवावे मेट 20 प्रो की तरह इसमें भी रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दी गई है।

128GB इंटरनल स्टोरेज
Huawei P30 Lite में 6.15 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले मौजूद हो सकता है। वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस फोन में हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है। नया P30 Lite ऐंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड ईएमयूआई 9.0.1 पर रन करता है। फोन में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसकी मेमरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है।

Isha