ड्यूल कैमरे के साथ पेश हुआ हुवावे P20 लाइट स्मार्टफोन

3/16/2018 12:29:34 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी हुवावे ने आज अपने नए स्मार्टफोन हुवावे P20 लाइट को पोलैंड में पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन की पोलैंड में कीमत 1599 PLN है जो कि लगभग 30,450 रुपए के बराबर है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट्स में पेश किया है। हालांकि भारत में यह स्मार्टफोन आएगा या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

 

फीचर्सः

डिस्प्ले   5.84 इंच (1080 x 2280 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  2.36GHz ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसैसर
रैम   4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  16MP, 2MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  3,400mAh
अॉपरेटिंग सिस्ट  एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटुथ 4.2, GPS / Glonass, NFC, माइक्रो USB पोर्ट

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static