केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई Huawei, फ्री रिपेयर करेगी डैमेज स्मार्टफोन
8/27/2018 2:45:43 PM

गैजेट डेस्क- केरल में आई भयंकर बाढ़ में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुअा है जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं राज्य को बाढ़ के बाद दोबारा बसाने और बाढ़ के बाद की त्रासदी से बचाने में देश सहित विदेशों से मदद की पेशकश आ रही है। इसी बीच चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हुवावे ने घोषणा की है कि वह केरल की बाढ़ में खराब हुए हुआवे और ऑनर स्मार्टफोन्स की रिपेयर सेवाएं मुफ्त मुहैया कराएगी।
Huawei is offering a first-ever special support across all it’s Service Centers in #Kerala!
— Huawei India (@HuaweiIndia) August 24, 2018
If your phone has taken damage due to water, we will repair it free of cost. For more details please call at 1800-209-6555
Together, let's #MakeItPossible pic.twitter.com/0Oq3GeH0Kg
31 अगस्त तक ही मिलेगी सुविधा
हुआवे कंज्यूमर बिजनेस समूह के निदेशक (उत्पाद केंद्र, भारत) एलन वांग ने कहा, "हमने अपनी ग्राहक सेवा टीम को पूरी तरह से तैयार रखा है, ताकि केरल बाढ़ से प्रभावित ग्राहकों को सेवा मुहैया कराई जा सके. हम जलभराव के कारण खराब हुए हुआवे स्मार्टफोन्स को मुफ्त में ठीक कर के देंगे।" बता दें कि हुवावे की यह मुफ्त सेवा 31 अगस्त तक जारी रहेगी।
इसके अलावा कंपनी ने एक बयान में कहा कि राज्य में अपनी सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने केरल के सभी अधिकृत और विशिष्ट सेवा केंद्रों पर टेक्निकल टीम को सक्रिय कर दिया है। बता दें कि केरल में कई स्मार्टफोन कंपनियां रिपेयरिंग की सेवा मुफ्त में मुहैया करा रही हैं। वहीं कई आटो कंपनियां भी बाढ़ में प्रभावित कारों के इंश्योरेंस रकम आसानी और जल्दी से मुहैया कराने के लिए जगह- जगह शिविर लगा रही है।