48MP कैमरे और डिस्प्ले होल के साथ Huawei Nova 4 लांच, जानें कीमत

12/18/2018 10:01:39 AM

गैजेट डेस्क- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपनी घरेलू मार्केट में Nova 4 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसके डिस्प्ले में फ्रंट कैमरे के लिए दिया गया होल है। इसके साथ ही स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें से एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लांच किया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाले वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 35,300 रुपए) और इसके 20 मेगापिक्सल वाले वेरिएंट की कीमत CNY 3,099 (लगभग 32,200 रुपए) रखी है।

स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 19.25:9 रेश्यो के साथ 6.4-इंच का फुल-HD+(1080x2310 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर HiSIlicon Kirin 970 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB/6GB/8GB रैम का ऑप्शन दिया गया है और इस स्मार्टफोन में स्टोरेज 128जीबी की दी गई है। यह नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 P बेस्ड EMUI 9.0.1 पर चलता है और इसमें पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 3,750mAh की बैटरी दी गई है। 


कैमरा सेक्शन

स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और ये 48MP Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर (f/1.8 अपर्चर) और 20MP वाले दो वेरिएंट में आएगा। इसके अलावा साथ में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे भी साथ होंगे। यहां LED फ्लैश के अलावा EIS, 4K वीडियो सपोर्ट, AI ब्यूटी, 3D Qmoji, PDA और कॉन्ट्रास्ट फोकस भी साथ मिलेगा। वहीं इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसे डिस्प्ले होल (4.5mm वाइड) के अंदर दिया गया है। ये कैमरा 25 मेगापिक्सल का है, इसका अपर्चर f/2.0 है और इसमें EIS सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर को इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर जगह दी गई है और फेस अनलॉक का फीचर को भी इसमें शामिल किया गया है। 

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C (v2.0) और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है।


 

Jeevan