हुवावेई ने लॉन्च की नई प्रीमियम टैबलेट, ग्राहकों को मिलेंगे एक्सक्लूसिव ऑफर्स

3/1/2020 2:17:26 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी हुवावेई ने भारतीय बाजार में अपने नए MediaPad M5 Lite 10 टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने इसे प्रीमियम टैब सेगमेंट में उतारा है और इसकी कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। इसके प्री-ऑर्डर 6 मार्च से शुरू होंगे।

हुवावेई का कहना है कि ग्राहकों को यह टैबलेट खरीदने पर एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी मिलेंगे। इसे दो कलर ऑप्शन्स शैंपेन गोल्ड और स्पेस ग्रे में खरीदा जा सकेगा।

PunjabKesari

टैबलेट के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 10.1 इंच
प्रोसैसर Kirin 659
रैम 4 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 64 जीबी
रियर कैमरा 8MP
फ्रंट कैमरा 8MP
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधिरात EMUI 8.0  
बैटरी 7,500mAh
वीडियो प्लेबैक टाइम 13 घंटे
वजन 475 ग्राम
खास फीचर 18W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static