8 इंच की डिस्प्ले के साथ से लैस होगा हुवावे मीडियापैड सी5 टैबलेट
6/18/2018 1:53:30 PM

जालंधरः चीनी की मल्टीनैशनल नैटवर्किंग कंपनी हुवावे अपने नए टैबलेट मीडियापैड सी5 को जल्द ही लांच कर सकती है। वहीं, लांच से पहले इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने अाई है। एक डच वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में इसको मोनेट कोडनेम के साथ दिखाया है। कंपनी इस टैबलेट को दो वेरियंट्स में लांच कर सकती है। इसका एक वेरियंट वाई-फाई मॉडल और दूसरा वेरियंट एलटीई सपोर्ट के साथ अाएगा। मीडियापैड सी5 के वाई-फाई मॉडल को मोन-डब्ल्यू19 मॉडल के साथ दिखाया गया है व एलईडी वेरिएंट का मॉडल नंबर मोन-ए 19 बताया गया है।
हुवावे मीडियापैड सी5 टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्सः
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 8 इंच की बडी डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1200 x 1920 पिक्सल का है। 1.4गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टाकोर स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट के साथ इसमें 3 जीबी/4 जीबी रैम होगी। साथ ही इसमें 64 जीबी/ 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज होगी। कंपनी इस टैबलेट को एंड्रॉयड नॉगट के साथ पेश कर सकती है।
फिलहाल यह टैबलेट अंर्तराष्ट्रीय टेक बाजार में कदम रखेगा और इसकी कीमत क्या होगी, इसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।