फिंगरप्रिंट स्कैनर और लाइटवेट डिजाइन के साथ MateBook 13 रिलीज

11/11/2018 5:11:13 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी हुवावे ने मार्केट में MateBook 13 को पेश कर दिया है। हुवावे के नए MateBook 13 में न्यू एस्थेटिक डिजाइन एडॉप्ट किया गया है। इसका सरफेस एलुमिनियम एलाय सैरेमिक सैंडब्लास्टिंग प्रोसेस से बना है। इस नोटबुक की थिकनैस 14.9एमएम है और यह एप्पल के MacBook Air से 6 फीसदी पतला है। हुवावे का नया MateBook 13 तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें डीप स्पेस ग्रे, सिल्वर मून और चैरी पावडर गोल्ड कलर मौजूद हैं। वहीं कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 13 इंच की आईपीएस स्क्रीन दी गई है। इसका रिज्यूलेशन 2160 x 1440 पिक्सल है और इसका स्क्रीन रेश्यो 3:2 है। Matebook 13 में Intel Core i7-8565U  प्रोसेसर पावर्ड है। इस नोटबुक में UHD620 or NVIDIA MX150 (TDP25W) ग्राफिक कार्ड का ऑप्शन दिया गया है। हुवावे के इस नोटबुक में 42 mW की बैटरी दी गई है। इसमें यूएसबी-सी पोर्ट केबल के साथ 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है।

Macbook Air (2018)

Macbook Air की बात करें तो इसमें पहली बार TOUCH ID की सपोर्ट दी गई है यानी अब यूजर्स अपने फ्रींगरप्रिंट को स्कैन कर मैकबुक को ओपन कर सकेंगे। नया वेरिएंट पुराने से 10 प्रतिशत स्लिम है व इस बार यूजर्स की सहुलियत के लिए इसमें 25 प्रतिशत ज्यादा लाउड स्पीकर्स को भी शामिल किया गया है। एप्पल का कहना है कि नई 13 इंच स्क्रीन वाली मैकबुक एयर काफी सेक्योर है। इसमें खास तैयार की गई बैटरी को लगाया गया है जो एक बार फुल चार्ज हो कर 13 घंटों का बैटरी बैकअप देने में मदद करेगी। इसमें 8th जनरेशन कोर i5 CPU, 16GB की रैम व 1.5TB SSD स्टोरेज दी गई है।

 

 

Jeevan