Huawei ने लॉन्च किया Y6 Prime (2019) स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

3/29/2019 12:49:42 PM

गैजेट डेस्कः हुवाई ने अपना लेटेस्ट Y सीरीज स्मार्टफोन Y6 Prime (2019) लॉन्च कर दिया है। ये काफी हद तक हुवाई के Y6 (2019) के जैसा ही है। इसमें Y6 (2019) के मुकाबले केवल नाम और कुछ इंटर्नल हार्डवेयर का फर्क है। अगर इसकी Y6 Prime (2018) के साथ तुलना करें तो इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में पहले के मुकाबले साफ तौर पर कई बदलाव देखें जा सकते हैं। डिवाइस फिलहाल पाकिस्तान में 21,499 पाकिस्तानी रुपए में लॉन्च की गई है, जो भारतीय कीमत में 10,500 रुपए होते हैं, फिलहाल इसके भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

क्या है फोन के स्पेसीफिकेशन

  • हुवावे Y6 Prime (2019) में 6.09-इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है।डिस्प्ले में HD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है और इसमें 19.5:9 एक्सपेक्ट रेश्यो दिया गया है।
  • डिवाइस MediaTek Helio A22 SoC के साथ आती है और इसमें 2जीबी रैम और 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।
  • स्मार्टफोन के बैक में 12-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो f/1.8 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ आता है।
  • सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा के साथ एक “सेल्फी टोनिंग फ्लैश 2.0” भी दिया गया है, जिसे प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ छुपाया गया है।
  • डिवाइस की तस्वीरों को देखा जाए तो, इसमें स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखा जा सकता है। वॉल्युम और पावर बटन डिवाइस के राइट साइड में दिए गए हैं इसके अलावा डिवाइस में माइक्रोUSB पोर्ट के साथ 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। डिवाइस एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड EMUI 9.0 के साथ आता है। हुवावे ने Y6 Prime (2019) में 3,020mAh बैटरी दी है। स्मार्टफोन को “Midnight Black”, “Sapphire Blue” और “Amber Brown” कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static