Huawei ने लॉन्च किये अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Mate 30 & Mate 30 Pro

9/27/2019 11:08:57 AM

गैजेट डेस्क : हुआवेई ने चीनी बाजार के लिए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हुआवेई मेट 30 और मेट 30 प्रो को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मूल देश चीन  में आधिकारिक कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घोषित की गई कीमतों की तुलना में कम हैं। 

Huawei Mate 30 4G की कीमत CNY 3,999 ( रु 39,731) है जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के आता है। यदि आप 2GB अधिक रैम वैरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो आपको CNY ​​4,299 (रु 42,711) का भुगतान करना होगा।

 

जाने हर Huawei Mate वैरिएंट की कीमत 

 

(190919) -- MUNICH, Sept. 19, 2019 (Xinhua) -- Richard Yu, CEO of Huawei Consumer Business Group, introduces Huawei's Mate 30 Series to guests at a press conference in Munich, Germany, Sept. 19, 2019. China's telecom giant Huawei unveiled its Mate 30 Series, the world's first second generation 5G smartphone, here on Thursday. (Xinhua/Lu Yang)

 

Mate 30 5G 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ CNY 4,999 (रु 49,666 ) और 8GB रैम/ 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 5,499 (रु 54633) है।

 

मेट 30 प्रो 4G 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ CNY 5,799 (रु 57614) और 8GB रैम/ 256GB के साथ CNY 6,299 (रु 62,582) कीमत में उपलब्ध है।

 

Image result for mate 30 and pro china launch

 

Mate 30 Pro 5G की कीमत CNY 6,899 (रु 68,543) और यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ है। 4 जी मॉडल चीन के विभिन्न ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं जिनमें Huawei का अपना VMall स्टोर और JD.com शामिल हैं। बता दें कि हुआवेई Mate 30 & Mate 30 Pro को भारत में 19 सितम्बर को लॉन्च किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static