एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर अधारित हुवावे ने पेश किया Y3 (2018) स्मार्टफोन

5/10/2018 12:09:15 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपने ने नए Huawei Y3 (2018) को ऑफिशियली तौर पर पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने आधिकारिक तस्वीरों के साथ हैंडसेट के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का खुलासा कर दिया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामनें नहीं अाई है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को वाइट, ग्रे और गोल्ड कलर अॉप्शन के साथ खरीद सकते है।

 

हुवावे वाई3 (2018) स्पेसिफिकेशंसः

इस स्मार्टफोन में 5 इंच की एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480x854 पिक्सल है। मीडियाटेक एमटी6737एम प्रोसैसर के साथ इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

 

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर है जो ऑटोफोकस, एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 2280 एमएएच की बैटरी लगी है।  
 
 

कनैक्टिविटी फीचर्सः

कनैक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, ब्लूटुथ 4.0, यूएसबी 2.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static