आईफोन से ट्वीट करना पड़ा महंगा, हुवावेई के दो कर्मचारियों का कटा वेतन

1/5/2019 11:32:38 AM

गैजेट डेस्क- हुवावेई के दो कर्मचारियों को आईफोन द्वारा अपने ऑफिशियल अकाऊंट से नववर्ष की शुभकामनाएं देना भारी पड़ गया। कम्पनी ने आईफोन से ट्वीट करने को लेकर न सिर्फ दोनों कर्मचारियों के वेतन में कटौती की, बल्कि उनका डिमोशन भी कर दिया। ब्लूमबर्ग न्यूज को मिले एक इंटर्नल मेमो के मुताबिक दोनों कर्मचारियों के वेतन में से 5,000 युआन (730 डॉलर) काट लिया गया और सिंगल लेवल का डिमोशन कर दिया गया।

दोनों में से एक कर्मचारी हुवावेई की डिजीटल मार्कीटिंग टीम का हैड था। हुवावेई ने हालांकि इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।हुवावेई ने अपने मेमो में कहा कि कर्मचारियों को सप्लायर्स और पार्टनर्स के सख्त प्रबंधन को अवश्य जानना चाहिए। यह घटना हमारी प्रक्रियाओं और प्रबंधन में खामी को जाहिर करता है। 

उल्लेखनीय है कि कथित तौर पर बैंक फर्जीवाड़े को लेकर हुवावेई की मुख्य वित्तीय अधिकारी (सी.एफ.ओ.) मेंग वांझू को कनाडा में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद अमरीका ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की है। मेंग की गिरफ्तारी के बाद से चीन और अमरीका के बीच संबंधों में तल्खी और बढ़ गई है।

Jeevan