हुवावेई अपने स्मार्टफोन्स में देगी नया एप स्टोर, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

3/4/2020 2:01:07 PM

गैजेट डैस्क: हुआवेई की अमरीकी परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं और ऐसे में कम्पनी अपने स्मार्टफोन्स में गूगल प्ले स्टोर को भी दे पाने में असमर्थ है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि हुवावेई भारत की एक कम्पनी से अपना नया एंड्रॉयड एप स्टोर तैयार करवा रही है।

  • इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हुवावेई ने Indus OS की निर्माता OSLabs के साथ एक डील साइन की है जिसके तहत हुवावेई स्मार्टफोन्स में Indus App Bazaar नाम से एक नया एप स्टोर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि ये वहीं कम्पनी है जिसने इससे पहले सैमसंग के साथ पार्टनशिप की थी ताकि वे भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स को गैलेक्सी स्टोर में उनकी देशी भाषा में एप्स दिखा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static