eSIM की ऑप्शन के साथ Huawei लाया नई स्मार्टवॉच, अासानी से कर सकेंगे कॉल

6/1/2018 5:29:40 PM

जालंधरः चीनी मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी हुवावे ने अपनी Watch 2 स्मार्टवॉच का अपग्रेडेड वर्जन लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को Huawei Watch 2(2018) के नाम से लांच किया है। इस स्मार्टवॉच की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें कॉलिंग के लिए eSIM के ऑप्शन के साथ ही हार्ट रेट, बिल्ट-इन जीपीएस, शॉर्टकट key दिया है। साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को तीन वेरियंट्स में पेश किया है। 

 

 

कीमतः

कीमत की बात करें तो इसके eSIM वेरियंट की कीमत लगभग 20,900 रुपए व 4G Nano SIM की कीमत लगभग 19,800 रुपए रखी गई है। वहीं, इसका तीसरा स्टैंडर्ड ब्लूटुथ वेरियंट अापको 17,800 रुपए में मिलेगा। कंपनी इस स्मार्टवॉच को चीन में Vmall के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टवॉच को कार्बन ब्लैक, स्टार ग्रे और Vibrant Orange कलर अॉप्शन में खरीद पाएंगे। 


 
Huawei Watch 2 (2018) के स्पेसिफिकेशन्सः

इस स्मार्टवॉच में 1.2-इंच (390~CHECK~390 pixels) सर्कुलर एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टवॉच 1.1GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन वियर 2100 के साथ इसमें 768MB रैम दी गई है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड Wear 2.0 और एंड्रॉयड 4.3 Jelly Bean से ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। वहीं, Huawei की यह स्मार्टवॉच iOS 8.2 और उसके ऊपर वाले डिवाइस को भी सपोर्ट करेगी। 

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ 4.1 LE, GPS+Beidou, NFC, 4G एलीटीई और eSIM जैसे फीचर्स दिए गए है। वहीं, स्मार्टवॉच को पावर देने के लिए इसमें 420mAh की बैटरी लगी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
 

Punjab Kesari