Huawei ने लॉन्च किया Mate XS फोल्डेबल फोन, गैलेक्सी Z फ्लिप को देगा कड़ी टक्कर

2/26/2020 11:38:58 AM

गैजेट डैस्क: हुवावेई ने अपना नया फोल्डेबल फोन मेट XS लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे पावरफुल Kirin 990 5G चिपसेट के साथ लाया गया है। वहीं फोन में पहले से बेहतर कूलिंग सिस्टम लगा है जो ज्यादा उपयोग करने पर भी इस फोन को हमेशा ठंडा रखेगा। इस फोन को €2,499 यूरो यानी लगभग 1.80 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी ग्लोबल सेल अगले महीने से शुरू हो जाएगी।

  • हुवावेई के इस फोल्डेबल फोन की टक्कर सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप के साथ होगी। आपको बता दें कि हुवावेई इससे पहले मेट X फोल्डबेल फोन भी लॉन्च कर चुकी है।

PunjabKesari

हुवावे मेट XS में हैं ये धांसू फीचर्स

डिस्प्ले

2 लेयर स्ट्रक्चर वाली 8.0 इंच की फोल्डेबल OLED,

फोल्ड होने के बाद फोन की डिस्प्ले 6.6 इंच की हो जाती है।

रियर कैमरा

40MP (प्राइमरी)+ 8M (टेलिफोटो लेंस)+ 16MP (अल्ट्रावाइड लैंस)
फ्रंट कैमरा इस फोन में कोई फ्रंट कैमरा नहीं दिया गया है। डिस्प्ले को फोल्ड करके आप रियर कैमरे का इस्तेमाल फ्रंट कैमरे की तरह कर सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10
बैटरी 4,500mAh
खास फीचर 55W की फास्ट चार्जिंग की सपॉर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static