लांच हुए HTC के ये दो नए स्मार्टफोन्स, जानें डिटेल्स

3/20/2018 8:21:27 PM

जालंधर- ताइवानी कंपनी HTC ने अपने दो नए स्मार्टफोन Desire 12 और Desire 12+ को लांच कर दिया है। इनकी शुरुअाती कीमतें क्रमश 14,800 रुपए और 18,900 रुपए से शुरु होती है। कंपनी ने अपने इन दोनो स्मार्टफोन्स को ब्लैक और सिल्वर रंग में पेश किया है।

 

 

HTC Desire 12 

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी प्लस (1440X720 पिक्सल) रिजोल्यूशन आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले लगा हुआ है जो फुलव्यू 18:9 ऐस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें MediaTek MT6739 प्रोसेसर लगा हुआ है जो 2GB/3GB रैम और 16GB/32GB इंटर्नल स्टोरेज वैरिएंट्स में हैं। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा लगा हुआ है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो फेस अनलॉकिंग फीचर से लैस है। फोन में पावर देने के लिए 2,730mAh की बैटरी लगी है।

 

 

HTC Desire 12+ 

एचटीसी डिजायर 12+ की बता करें तो इसमें 5.99 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर काम करता है। इसमें 3 जीबी रैम,  स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है और यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। वहीं फोन में 2956 एमएएच की बैटरी है। फोन के बैक में ड्अल कैमरा सेटअप है। जिसमें 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा की दिया गया है। सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें फेस अनलॉक डिटेक्शन भी है। 


 

Punjab Kesari