इस साल के अंत तक HTC लांच करेगी अपना नया स्मार्टफोन : रिपोर्ट

11/25/2018 10:30:15 AM

गैजेट डेस्क- ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने कहा है कि वह साल 2018 के अंत और साल 2019 की शुरुआत में नया हैंडसेट लांच करने जा रही है। कंपनी ने बताया कि साल के अंत तक HTC U12 Life का अपग्रेडेड वेरियंट लांच करने की तैयारी में है। नए वेरियंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले खबरें आई थीं कि HTC स्मार्टफोन बनाने के बाजार से पीछे हट रही है।

PunjabKesariनया वेरिएंट 

कंपनी ने कहा है कि इस साल दिसंबर अंत तक एचटीसी यू12 लाइफ का अपर वेरियंट पेश किया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एचटीसी अपने वीआर प्लैटफॉर्म में सुधार को जारी रखने और अपने वीआर/एआर को और सटीक करने के अलावा 5जी के समय में अपने नए डिवाइसेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ब्लॉकचेन और 5जी जैसी तकनीकों को शामिल करने पर भी जोर देगी। 

PunjabKesariकंपनी का बयान

एचटीसी ने बताया कि वह स्मार्टफोन का व्यापार नहीं छोड़ रही है। कंपनी का मानना है कि स्मार्टफोन अब लोगों के जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है और मोबाइल डिवाइसेज के भविष्य के विकास के लिए वीआर तकनीक का अहम रोल होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static