HP ने भारत में लांच की Spectre x360 13 नोटबुक, जानें कीमत और स्पैसिफिकेशन्स

12/14/2019 11:03:16 AM

गैजेट डैस्क: अमरीकी टैक्नोलॉजी कम्पनी HP ने भारत में अपनी नेक्स्ट जेनरेशन कन्वर्टिबल नोटबुक Spectre x360 13 लांच कर दी है। इस नोटबुक की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर को शामिल किया गया है वहीं इसमें Iris Plus ग्राफिक्स की सपोर्ट भी दी गई है।

PunjabKesari

कम्पनी ने दावा करते हुए कहा है कि नोटबुक अपने पिछले वेरियंट से 13 प्रतिशत छोटी है वहीं इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90% बताया गया है। इसके अलावा इसमें 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ 4K OLED डिस्प्ले भी शामिल है।

PunjabKesari

कीमत
भारत में इसे 99,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लाया गया है। ग्राहक इसे 50 शहरों में मौजूद 150 एचपी वर्ल्ड स्टोर, एचपी ऑनलाइन स्टोर और ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स के जरिए खरीद सकेंगे।

PunjabKesari

Spectre x360 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 13.3-इंच, 4K, OLED, ट्रू ब्लैक, HDR
प्रोसैसर 10th जेनरेशन इंटेल कोर
खास फीचर IR कैमरा व फिंगरप्रिंट रीडर
बैटरी 4-सेल, 60Whr
बैटरी बैकअप 22 घंटे
कनैक्टिविटी WiFi 6, LTE, USB 3.1 Gen 1 Type-A पोर्ट, एक हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो, एक HDMI 2.0 पोर्ट और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static