HP ने लांच किया नया मल्टीफंक्शन 24-inch HP DesignJet T830 प्रिंटर

2017-11-04T16:42:51.287

जालंधर- एचपी ने मार्केट में अपना एक नया 24-इंच का मल्टीफंक्शन प्रिंटर लांच किया है जिसके मॉडल का नाम टी830 है। कंपनी ने कहा कि इसे आर्किटेक्टों, इंजीनियरों और निर्माण दलों को ध्यान में रखकर लांच किया गया है।एचपी इंक के प्रबंधक गुआयेंते संमार्टिन ने एक बयान में कहा, “एचपी का मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स पेशेवर टीमों को एक इकलौते डिवाइस द्वारा आसानी से संवाद करने और सांझा करने में सशक्त बनाने के नए रास्ते खोलता है, जिसमें डिजिटल से हार्ड कॉपी और हार्ड कॉपी से डिजिटल कॉपी करना भी शामिल है।” 

इसके अलावा एचपी इंक इंडिया के कंट्री मैनेजर देवांग कारिया ने कहा, “नवीनतम एचपी डिजायनजेट पोर्टफोलियो के साथ हमारा लक्ष्य आज के डिजिटल युग में उपभोक्ताओं की लार्ज फॉर्मेट प्रिटिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए तकनीकी बुद्धिमत्ता के जरिए प्रिंटिंग अनुभव को एक नए अंदाज में पेश करना है।”

 

बता दें कि एचपी ने एक दूसरे एचपी डिजायनजेट उत्पाद को भी लांच किया, जो एचपी क्लिक सॉफ्टवेयर का सभी एचपी डिजायनजेट टी-सीरीज प्रिंटर्स तक विस्तार है। 

Punjab Kesari