Chrome OS के साथ एचपी ने पेश किया नया 2-In-1 Tablet

4/10/2018 4:09:15 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एचपी ने क्रोम ओएस से लैस अपना नया 2-इन-1 टैबलेट पेश कर दिया है। टैबलेट में दिया गया नया क्रोम ओएस अपरेटिंग सिस्टम देखने में Windows 10 और Windows 10 S जैसा ही होगा और नए फीचर्स से लैस होगा। माना जा रहा है कि कंपनी 10 जून को अपने इस नए टैबलेट को $599 डॉलर यानी (38,920 रुपए) में बिक्री के लिए पेश कर सकती है।

 

 

स्पेसिफिक्शन्स

बात करें स्पेसिफिक्शन्स की तो इसकी डिस्प्ले 12.3 इंच, रेसोलुशन 2400 x 1600, गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन, प्रोसेसर इंटेल कोर m3-7Y30, ग्राफिक कार्ड इंटेल 615, फ्रंट कैमरा 5MP व रियर 13MP और मैमरी 4GB की है जिसे माइक्रोकार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

 

 

इस नए टैबलेट में 48Whr की बैटरी दी गई है जोकि 10 घंटो का बैकअप देने में सक्षम है। वहीं इसमें 2x यूएसबी टाइप- सी पोर्ट और एक 3.5 mm का अॉडियो जैक दिया है। इसके अलावा यह टैबलेट 8.2mm पतला है और इसका वजन 735 ग्राम है।

Punjab Kesari