8वीं जेनरेशन के i3 प्रोसैसर के साथ HP लाया नया pavilion x360 लैपटॉप

6/25/2018 5:43:08 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनैशनल इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी कंपनी एचपी ने अपना नया पवेलियन एक्स360 लैपटॉप को लांच कर दिया है। इस लैपटॉप की खासियत यह है कि इसमें इंटेल का 8वें जेनरेशन का i3-8130U प्रोसैसर लगा है। कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत 50,347 रुपए रखी है। इसके अलावा इस लैपटॉप में छात्रों की सहूलियत के लिए अलग से पैन का सपोर्ट भी दिया गया है। 

 

 

HP Pavilion x360 के फीचर्सः

HP के इस पवेलियन एक्स360 लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। विंडोज 10 होम पर अाधारित इस लैपटॉप में 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज है। यह लैपटॉप 4 जीबी ग्राफिक्स है जो कि एनविडिया का जेनफोर्स एमएक्स130 है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एचपी के इस लैपटॉप में कीबोर्ड बैकलाइट की सुविधा भी दी गई है।

 

बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें 11 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो इस लैपटॉप में 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 5 मेगापिक्सल कै कैमरा दिया गया है। कंपनी द्वारा पेश किए गए इस लैपटॉप का वजन 1.68 किलोग्राम है। वहीं, कंपनी ने इसके साथ  बैक टू कैम्पस अभियान को भी पेश किया है, जिसके तहत इस लैपटॉप को अाप 34,098 रुपए में खरीद सकते है। जानकारी के लिए बता दें कि इस अभियान के तहत ग्राहक को लैपटॉप की सुरक्षा, वारंटी और डैमेज प्रोटेक्शन भी मिलता है। 


Punjab Kesari