24 घंटों के बैटरी बैकअप के साथ HP ने लॉन्च किया नया कन्वर्टेबल लैपटॉप

11/13/2019 11:19:12 AM

गैजेट डैस्क: अमरीकी कंप्यूटर निर्माता कम्पनी HP ने आखिरकार अपने शानदार कन्वर्टेबल लैपटॉप 'Elite Dragonfy' को लॉन्च कर दिया है। इस प्रीमियम लैपटॉप की खासियत यह है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 24 घंटों का बैटरी बैकअप देगा। साथ ही इसका वजन भी 1 किलोग्राम से कम है। इसमें अल्ट्रालाइट 13 इंच की टच-स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 8th-जेनरेशन Intel Core i5 व i7 प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा है।  इसकी कीमत 1,49,990 रुपए रखी गई है। 1 दिसम्बर से यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

PunjabKesari

खास डिस्प्ले ऑप्शन्स

Elite Dragonfly लैपटॉप में यूजर्स को तीन डिस्प्ले ऑप्शंस Privacy, HDR और Low Power मिलेगी। इस लैपटॉप में विंडोज 10 प्री इंस्टाल है। इसके अलावा यह लैपटॉप रीचार्जेबल ऐक्टिव पेन G3 को भी सपोर्ट करता है।

30 मिनटों में होगा 50 प्रतिशत चार्ज

यह लैपटॉप HP फास्ट चार्ज टैक्नॉलजी को सपॉर्ट करता है और केवल 30 मिनटों में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो USB-टाइप-C, थंडरबोल्ट पोर्ट्स और बाकी स्टैंडर्ड कनैक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static