HP ने 2 वेरिएंट में लांच किया कन्वर्टेबल Chromebook x360 लैपटॉप, जानें कीमत व फीचर्स

12/4/2019 11:16:16 AM

गैजेट डैस्क: अमरीकी टैक्नोलॉजी कम्पनी HP ने नया कन्वर्टेबल क्रोमबुक लैपटॉप भारत में लांच कर दिया है। HP Chromebook x360 को दो वेरिएंट्स में लाया गया है। इनमें से एक वेरिएंट में 12 इंच की स्क्रीन मिलेगी वहीं दूसरे में 14 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसकी एक और खासियत यह भी है कि इसे सिंगल चार्ज में 11 घंटों तक उपयोग में लाया जा सकता है।

कीमत व उपलब्धता

HP Chromebook x360 के 14 इंच वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये रखी गई है। वहीं 12 इंच वेरियंट को ग्राहक 29,990 रुपये में खरीद पाएंगे। इन्हें आसानी से उपयोग करने के लिए अलग से USI स्टायलस भी उपलब्ध किया जाएगा जिसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। इन लैपटॉप्स को ऑनलाइन व ऑफ लाइन स्टोर्स दोनों के जरिए खरीदा जा सकेगा।

HP Chromebook x360 के स्पैसिफिकेशन्स

प्रोसैसर 2.6GHz Intel N4000
डिजाइन  मटैलिक बिल्ड
SD स्टोरेज 64GB
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज Micro SD कार्ड से 256GB तक
खास फीचर बैकलिट कीबोर्ड

Hitesh