लॉकडाउन के दौरान अगर जल्दी खत्म हो रहा है आपके फोन का डाटा तो अपनाएं ये तरीका

5/7/2020 5:43:48 PM

गैजेट डैस्क: लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग घरों से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं, यही वजह है कि डाटा की खपत एकदम से बढ़ गई है। ऐसे में अगर आपके फोन का डाटा समय से पहले खत्म हो जाता है तो आज हम आपको कुछ खास तरीके बताएंगे जो आपका डाटा बचानें में काफी मदद करेंगे।

तय करें डाटा लिमिट

मोबाइल डाटा अगर जल्दी खत्म हो रहा है तो आप फोन में डाटा लिमिट सेट कर सकते है। इसके अलावा आप डाटा यूसेज को भी ट्रैक करें जिससे आपको डाटा बचाने में काफी मदद मिलेगी।

PunjabKesari

बैकग्राउंड डाटा पर लगाएं रिस्ट्रिक्शन

फोन की सैटिंग्स में जाकर डाटा यूसेज को सिलैक्ट करें। यहां जो एप्प ज्यादा डाटा यूज कर रही है उस पर क्लिक करके रिस्ट्रिक्ट बैकग्राउंड डाटा ऑप्शन को ऑन कर दें। इससे आपका डाटा काफी हद तक बच जाएगा।

कम्प्रेस करें ब्राउजर पेज

गूगल क्रोम ब्राउजर का अगर आप उपयोग करते हैं तो उसकी सेटिंग में जाकर डाटा सेवर को ऑन कर दें। इस फीचर के जरिए आपका काफी डाटा बचेगा।

PunjabKesari

बंद कर दें ऑटो अपडेट फीचर

प्ले-स्टोर की सेटिंग में जाकर ऑटो-अपडेट एप्प पर क्लिक करें और यहां से 'Auto-update apps over Wi-Fi only' सेलेक्ट कर दें। इससे आपका काफी डाटा बचेगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static