Ganesh Chaturthi 2020: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ऐसे भेजें Whatsaap स्टीकर्स

8/22/2020 11:28:37 AM

गैजेट डैस्क: पूरे देश में आज यानी 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन मौके पर अगर आप अपने दोस्तों व परिवाजनों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो इसके लिए WhatsApp स्टीकर्स का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

इस तरह इंपोर्ट करें WhatsApp स्टीकर्स

  1. WhatsApp को ओपन कर सबसे पहले चैट में जाकर Stickers सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद चैट के नीचे इमोजी आईकॉन पर क्लिक कर दाईं तरफ स्टिकर्स आईकॉन पर टैप करें।
  2. अब प्लस (+) ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद एक विंडो खुलेगी जहां आपको All Stickers और My Stickers का विकल्प दिखेगा।
  3. यहां आपको All Stickers पर क्लिक कर Get More Stickers ऑप्शन पर टैप करना है। इससे आप सीधे ही गूगल प्ले स्टोर पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। यहां आपको Ganesh Chaturthi stickers सर्च करना होगा। जिससे एक लिस्ट ओपन होगी, जिनमें से आपको स्टिकर्स डाउनलोड करने हैं।
  4. इसके बाद ये स्टिर आपको My Stickers विकल्प में दिखने लगेंगे। अब जिन्हें आप इन्हें भेजना चाहते हैं उस WhatsApp चैट को ओपन करें और नीचे दिए गए इमोजी वाले ऑप्शन पर टैप करें, फिर नीचे दाईं तरफ दिए गए तीसरे विकल्प (Stickers) पर टैप करें।
  5. नए स्टिकर्स यहां आपको दिखने लगेंगे। यहां से आप उन्हें Ganesh Chaturthi वाले स्टिकर भेज सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static