पुराने लैंडलाइन फोन को बना दिया Google Assistant, हर सवाल का दे रहा जवाब

3/5/2020 11:52:41 AM

गैजेट डैस्क: आज के दौर में अगर आपको यह कहा जाए कि आपके पुराने लैंडलाइन फोन को हाईटैक बनाया जा सकता है तो हो सकता है कि आप इस बात पर भरोसा न करें, लेकिन यह सच है। एक Reddit यूजर ने अपनी क्रिएटिविटी से सालों पुराने रोटरी लैंडलाइन फोन को स्मार्ट असिस्टेंट में बदल दिया है।

PunjabKesari

  • Movieman_75 नाम की आईडी वाले इस Reddit यूजर ने पुराने रोटरी फोन में गूगल होम मिनी स्मार्ट स्पीकर को फिट कर दिया।
  • यूजर ने फोन के रिसीवर को इस तरह से सेट किया ताकि वह गूगल असिस्टेंट के फंक्शन्स के लिए माइक और स्पीकर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके।
  • यह असिस्टेंट इंटिग्रेटेड फोन उस वक्त काम करता है जब इसके रिसीवर में कोई कमांड देता है। यह बिल्कुल फोन पर बात करने जैसा ही है।

इस डिजिटल असिस्टेंट को ऑन करने के लिए 'Hey Google' बोलना पड़ता है। कमांड मिलने के बाद फोन के अंदर मौजूद गूगल असिस्टेंट जवाब दे देता है, जिसे रिसीवर के ऊपर वाले हिस्से से सुना जा सकता है इसमें आप वॉइस कॉल अटेंड करने के साथ ही म्यूजिक भी प्ले कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static