ऑनर ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए जारी किया फेस अनलॉक फीचर

5/4/2018 1:50:51 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड ऑनर ने अपने Honor 8 Pro स्मार्टफोन के लिए ओटीए अपडेट के जरिए फेस अनलॉक फीचर जारी कर दिया है। कंपनी ने फेस अनलॉक फीचर जारी करने की घोषणा अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए की है। इस अपडेट के साथ यूजर्स को स्मार्टफोन के लिए मार्च महीने का सिक्योरिटी पैच भी मिलेगा। ये अपडेट ओवर द एयर माध्यम से जारी किया गया है तो इसे सभी यूजर्स तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा। इस सॉफ्टवेयर अपडेट का साइज लगभग 500MB है।  

 

इस साल की शुरूआत में जारी किया था एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेटः

आपको बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ऑनर 8 प्रो में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट जारी किया था लेकिन उस समय इसमें फेस अनलॉक फीचर नहीं दिया गया था। अब इसमें फेस अनलॉक फीचर मिलने के बाद ऑनर 8 प्रो अन्य ऑनर के स्मार्टफोन्स जैसे ऑनर 7X, ऑनर व्यू 10 और ऑनर 9 लाइट के साथ उस लिस्ट में शामिल हो गया है जो फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करते हैं।

 

ऑनर 8 Pro के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  5.7 इंच की डिस्प्ले (रेज्योलेशन 1440×2560 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  ऑक्टा कॉर किरिन 960 प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  128GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  256GB
रियर कैमरा  12MP,12MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  4000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  डुअल-बैंड, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटुथ वी4.2, DLNA, WiFi Direct, हॉटस्पॉट

 

Punjab Kesari