5,000mAh बैटरी के साथ लांच हुअा Honor Note 10 स्मार्टफोन

7/31/2018 4:38:07 PM

जालंधर- चीनी कंपनी हुवावे के सब-ब्रांड अॉनर ने अपनी घरेलू मार्केट में Note 10 स्मार्टफोन को लांच किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत ड्यूल रियर कैमरा, 5,000mAh बैटरी और 6.9-इंच की डिस्प्ले है। डिवाइस में ओवर-हीटिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए “The Nine” लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लांच किया है। जिसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ बेस वेरिएंट की कीमत RMB 2,799 (लगभग 28,100 रुपए) है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आने मिड-वेरिएंट की कीमत RMB 3,199 (लगभग 32,100 रुपए) है, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत RMB 3,599 (लगभग 36,100 रुपए) है।

 

 

Honor Note 10

इस स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसका प्रोसेसर 2.4GHz ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 970 SoC है। वहीं इसके साथ में Mali G72 GPU और i7 को-प्रोसेसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर कंपनी के अपने कस्टम इंटरफेस EMUI 8.2 के साथ आता है। यह फोन चीन में नेमली मिडनाइट ब्लैक, फैंटम ब्लू और लिली व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगा। 

 

 

कैमरा

इसके साथ ही इसमें 24-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल का एक ड्यूल कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए एक 13- मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ, डिवाइस इंटरनल सिक्योरिटी के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

 

 

 

Jeevan