5100mAh बैटरी और 8 इंच डिस्प्ले के साथ यह नया टैबलेट लांच

11/6/2018 12:49:23 PM

गैजेट डेस्क- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने अपना नया टैबलेट Honor WaterPlay 8 चीन में लांच कर दिया है। टैबलेट की सबसे अहम खासियत है इसकी आईपी67 रेटिंग, जिससे यह बारिश और पानी के छीटों को आसानी से झेल सकता है और खराब नहीं होता है। इसके साथ ही नए ऑनर वॉटरप्ले टैबलेट में 5100mAh बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।


कीमत

ऑनर वॉटरप्ले 8 के 64 जीबी वाई-फाई वेरियंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,899 रुपए) है, जबकि 128 जीबी वाई-फाई वेरियंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 21,000 रुपए) है। कंपनी ने 64 जीबी एलटीई वेरियंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 19,100 रुपए) रखी है। 

स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टैबलेट में 8 इंच WXGA डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेजॉलूशन 1920 x 1200 पिक्सल है। टैबलेट में ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो माली टी830-एमपी2 जीपीयू है। यह टैबलेट वाई-फाई और एलटीई वेरियंट्स में उपलब्ध होगा।

रैम व स्टोरेज

ऑनर के इस टैबलेट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। मेमरी को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।यह टैबलेट फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कंपनी की ईएमयूआई 8.1 स्किन पर काम करता है।  


कैमरा

ऑनर वॉटरप्ले में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर से लैस है। वहीं सेल्फी और विडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Jeevan