Honor Band 5 फिटनेस बैंड हुआ लॉन्च , 4 स्वीम स्ट्रोक्स से लैस

8/11/2019 10:55:46 AM

गैजेट डेस्क : हुवावे (Huawei) ने हॉनर ब्रांड के फिटनेस बैंड सेगमेंट के तहत Honor Band 5 फिटनेस बैंड को लॉन्च किया है। इसे दो वेरिएंट - एनएफसी और स्टैंडर्ड में पेश किया गया है। एनएफसी वेरिएंट की कीमत 2,100 रुपए और स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1,800 रुपये है। कंपनी का दावा है कि यह एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स से लैस सबसे सस्ता फिटनेस बैंड है। 


 

Honor Band 5 के टॉप फीचर्स 

 

 

Honor Band 5 फिटनेस बैंड में कंपनी ने AMOLED फुल कलर स्क्रीन डिस्प्ले के साथ रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर की सुविधा दी है। भारत में इस फिटनेस बैंड की कीमत 2,599 रुपये रखी गई है। इसे तीन कलर ऑप्शन - मिडनाइट नेवी , कोरल पिंक और ब्लैक में लॉन्च किया गया है। इसे हुवावे हेल्थ  ऐप को डाउनलोड कर ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है। Honor Band 5 फिटनेस बैंड की सेल शुरू हो चुकी है और इसे आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद खरीद सकते हैं। 


 

Honor Band 5 स्पेसिफिकेशन्स समरी 

 

  • 2.5 डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन 

  • 14 दिन बैटरी बैक अप 

  • 0.95 इंच अमोलेड स्क्रीन 

  • 4 स्वीम स्ट्रोक - फ्रीस्टाइल, बटरफ्लाई, ब्रेस्टस्ट्रोक और बैकस्ट्रोक
     

Edited By

Harsh Pandey