लांच हुआ Honor Band 4, शाओमी के Mi Band 3 से होगी टक्कर

12/17/2018 2:06:03 PM

गैजेट डेस्क- हुवावे के सब ब्रांड Honor ने भारत में अपने नए फिटनेस बैंड Honor Band 4 को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत ने 2,599 रुपए रखी है और इसे तीन कलर्स- Meteorite Black, Midnight Navy और Dahlia Pink में पेश किया है। नए Band 4 को लेकर कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस की बैटरी 17 दिनों तक चलेगी, वहीं ये डिवाइस 50 मीटर तक वॉटर रेसिस्टेंट है। बता दें कि Honor Band 4 की बिक्री 18 दिसंबर से शुरू होगी। 

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 0.95-इंच का एमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें को पीपीजी हर्ट रेट सेंसर और एक इनफ्रारेड सेंसर दिया गया है। इस ब्लूटूथ और एनएफसी के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। 

PunjabKesari
मुकाबला 
आपको बता दें कि मार्केट में इस नए बैंड का मुकाबला शाओमी के Mi Band 3 से होगा, जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मार्केट से Honor Band 4 को कैसा रिस्पांस मिलता है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static