दो नए कलर वेरियंट के साथ पेश हुआ Honor Band 3
7/30/2017 12:30:30 PM

जालंधरःहुवावे के सब-ब्रांड हॉनर ने हाल ही में अपने नए फिटनेस बैंड Honor Band 3 पेश किया था। वहीं, कंपनी ने अब इस बैंड को दो नए कलर वेरिएंट में पेश किया है जो कि डायनामिक ऑरेंज और नेवी ब्लू है। बता दें इन बैंड की कीमत कंपनी ने 2,799 रुपए रखी है।
डिजाइन की बात करें तो Honor Band 3 कुछ-कुछ Fitbit की तरह लगता है। इसमें वर्टिकली शेप डिसप्ले दिया गया है, जिसमें टाइम, हार्ट-रेट और स्टेप काउंट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इसके स्ट्रैप 16mm वाइड और यह थर्मोप्लास्टिक पॉलियूरिथिन से बना है।
फीचर की बात करें तो इसमें बिल्ट-इन हार्ट रेट मॉनिटर, इनफ्ररेड सेंसर और 3-एक्सिस एक्सीलरोमीटर है। दूसरे फिटनेस ट्रेकर की तरह ही Honor Band 3 स्लीप शेड्यूल पैटर्न, स्टेप, कैलोरी, डिस्टेनस और रनिंग को मॉनिटर करते हैं। इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन की नोटिफिकेशन को फिटनेस बैंड पर देख सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Honor Band 3 में 0.91-इंच ऐमोलेड डिसप्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 128×32 पिक्सल है। इसके अलावा इसमें बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 30 दिन चले