ड्यूल रियर कैमरे और 3000mAh बैटरी के साथ अाया Honor 9N

7/24/2018 2:06:00 PM

जालंधर- Huawei के सब ब्रैंड ऑनर ने नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान  Honor 9N स्मार्टफोन लांच किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत नॉच डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा और 3000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में उतारा है। जिसमें 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए, 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए और 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है।

 

PunjabKesari

 

उपलब्धता व आॅफर

कंपनी ने इस नए फोन को मिडनाइट ब्लैक, लैवेंडर पर्पल, सफायर ब्लू और रॉबिन एग ब्लू कलर में लांच किया है। वहीं यह फोन 31 जुलाई दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही Jio इस फोन को खरीदने पर ग्राहकों को 2,200 रुपए कैशबैक के साथ 100 जीबी डाटा और 1,200 रुपए का मिंत्रा वाउचर दे रहा है।

 

PunjabKesari

 

Honor 9N के स्पेसिफिकेशन्स 

इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्पले 5.84 इंच फुलचडी+, रेजॉलूशन 1080×2280 पिक्सल और अॉपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 आधारित ईएमयूआई 8.0 है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 4G VOLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

 

PunjabKesari

 

कैमरा 

कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 व 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा Bokeh इफेक्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें बोकह परफेक्शन, पीडीएएफ जैसे फीचर्स भी हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

फिंगरप्रिंट सेंसर

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। वहीं स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static