लांच के बाद भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा ऑनर 7X

11/13/2017 5:14:47 PM

जालंधरः हुवावे की सब ब्रांड कंपनी Honor भारत में जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन ऑनर 7X को लांच कर सकती है। बता दें कि यह स्मार्टफोन लांच होने के बाद एक्सक्लूसिव रूप से ऑनलाइन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जानकारी के लिए बता दें कि ऑनर 7X स्मार्टफोन इससे पहले पिछले महीने चीन में लांच हो चुका है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ पेश किए हैं, जिसमें से 4GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1299 युआन, 4GB व 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1699 युआन है, जबकि 4GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1999 युआन है। यह स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और प्लेटिनम गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ आता है।
 

ऑनर 7X के फीचर्सः

 डिस्प्ले  5.93 इंच (रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स)
 प्रोसैसर   2.36GHz किरिन 659 ऑक्टा-कोर  प्रोसैसर
 रैम    4GB
 इंटर्नल  स्टोरेज    32GB/64GB/128GB
 माइक्रोएसडी  कार्ड  256GB 
 रियर कैमरा   16MP,2MP
 फ्रंट कैमरा    8MP
 बैटरी   3340mAh 
 ऑपरेटिंग  सिस्टम     एंड्रॉयड 7.1 नॉगट
 कनैक्टिविटी     डुअल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.1, वाईफाई (802.11 b/g/n), GPS

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static