अाज सेल के लिए उपलब्ध होगा Honor 6X स्मार्टफोन

8/9/2017 10:32:36 AM

जालंधरः हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने मंगलवार को ऐलान किया कि उसका लोकप्रिय हॉनर 6एक्स हैंडसेट सीमित समय के लिए 1,000 रुपए की छूट के साथ उपलब्ध होगा। Honor 6x छूट के साथ 9 अगस्त से 12 अगस्त तक अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा। हैंडसेट का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट कटौती के बाद 12,999 रुपए से घटकर 11,999 रुपए का हो गया था। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का दाम 15,999 रुपए से घटकर 13,999 रुपए का हो गया था। कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में साल की शुरुआत में लांच किया था।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080 x 1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन 2.5डी कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें कंपनी ने 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईएमयूआई 4.1 पर चलेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का अौर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
 
कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.1, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 150.9x76.2x 8.2 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static