Honor 6C Pro स्मार्टफोन लांच, कीमत 13,700 रुपए

10/13/2017 2:24:26 PM

जालंधरः हुवावे की सब ब्रांड कंपनी ऑनर ने आज यूरोप में अपना नया स्मार्टफोन Honor 6C Pro के नाम से लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 13,700 रुपए रखी है और यह जल्द ही यूरोपीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


Honor 6C Pro के फीचर्स

डिस्प्ले  5 इंच (1280 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन) 2.5D क्वर्ड ग्लास
प्रोसैसर   MT6750 64-bit आॅक्टाकोर प्रोसेसर
रैम   3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
एक्पैन्डेब्ल स्टोरेज  256GB
रियर कैमरा   13MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी   3,050mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static