64MP कैमरे के साथ चीन में लॉन्च हुआ Honor 30S स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पैसिफिकेशन्स

3/31/2020 5:54:33 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Honor ने अपने 30S स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कम्पनी ने ऑनर 30 सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन बताया है और अब कम्पनी आने वाले समय में इस सीरीज़ के तहत और नए मॉडल्स को बाजार में उतारेगी।

  • इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये नए Kirin 820 5G चिपसेट पर काम करता है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें से मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है।
  • इस फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी  इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2399 युआन (करीब 25,500 रुपये)  है और 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2699 युआन (करीब 29,000 रुपये) रखी गई है।
  • इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। फिलहाल इसे भारत में कब लाया जाएगा इसकी कोई जानकारी कम्पनी ने नहीं दी है। चीन में इस स्मार्टफोन की सेल 7 अप्रैल से शुरू होगी और इसे तीन कलर ऑप्शन्स ब्लैक, ग्रीन और वाइट में खरीदा जा सकेगा।

PunjabKesari

ऑनर 30S के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.5 इंच की फुल HD+
प्रोसैसर किरिन 820
क्वाड रियार कैमरा सैटअप 64MP (प्राइमरी सेंसर)+8MP (वाइड-ऐंगल सेंसर)+2MP (मैक्रो सेंसर)+2MP (टेलिफोटो लेंस)
सैल्फी कैमरा 16MP
बैटरी 4,000mAh
खास फीचर फोन में 2x ऑप्टिकल जूम, 5x हाइब्रिड जूम और 20x डिजिटल जूम का खास फीचर मिलेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static