लॉन्च हुआ 32MP सेल्फी कैमरे वाला Honor 20i , जानें कीमत और फीचर

4/17/2019 3:34:31 PM

गैजेट डैस्कः Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 20i लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को चीन में एक इवेंट में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन के बैक में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पावर्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन के बैक में 24 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। ट्रिपल कैमरा एंटी-शेक, सुपर स्लो-मोशन विडियो शूटिंग, प्रोफेशनल मोड, पोट्रैट मोड जैसे फीचर हैं। फोन में Kirin 710 SoC प्रोसेसर है। फोन में 6GB तक की रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है। Honor 20i में 3,400 mAh की बैटरी है। हालांकि, इसमें फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट नहीं है।

कीमत
6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 16,590 रुपये) है। वहीं, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 16,590 रुपये) है। जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,899 युआन (करीब 19,700 रुपये) है। 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत (करीब 22,800 रुपये) है। चीन में Honor 20i स्मार्टफोन की प्री-सेल 18 अप्रैल से शुरू होगी।

फीचर्स
फोन में हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे आकर्षक फीचर दिए गए हैं। फोन में 6.21 इंच का IPS LCD पैनल है। फोन में U शेप का नॉच है, जिसमें फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 फीसदी से ज्यादा है। फोन में कई फेस ब्यूटीफिकेशन फीचर्स दिए गए हैं।
Honor 20i में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन में फेस अनलॉक भी है। Honor का दावा है कि बेहतर सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट एक इनबिल्ट चिप में फेस डेटा को स्टोर करता है। फोन में ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ 4.2, GPS, माइक्रो USB 2.0, GPS और हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन ग्रेडिएंट ब्लू, ग्रेडिएंट रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा। Honor 20i को चार वेरियंट में लॉन्च किया गया है।

Isha