ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Honor 20 Lite

5/10/2019 10:31:57 AM

गैजेट डैस्क - हुवावेई ने अपने सब ब्रैंड हॉनर के तहत अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Honor 20 Lite को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरे और बेहतरीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लाया गया है।

  • कीमत की बात की जाए तो Honor 20 Lite स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की मलेशिया में कीमत 949 RM रखी गई है जोकि भारत में करीब 15,908 रुपए बनती है। इस फोन को मलेशिया में फैंटम ब्लू और फैंटम रेड कलर वेरियंट में 15 मई से खरीदा जा सकेगा। 

PunjabKesari

ऑनर 20 लाइट के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.21 इंच की फुल एचडी+
प्रोसैसर Kirin 710 ऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा 32 MP
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप 24MP+8MP (अल्ट्रा वाइड लेंस)+2MP ( डेप्थ सेंसर)
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड EMUI 9
बैटरी 3,400 mAh

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static