1 महीने में 10 लाख के पार हुई ऑनर के इस स्मार्टफोन की बिक्री

5/25/2018 8:38:31 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी हॉनर ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑनर 10 को भारत में 32,999 रुपए कीमत के साथ लांच किया है। भारत से पहले इस स्मार्टफोन को चीन में भी पेश किया जा चुका है। इस स्मार्टफोन को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि करीब एक महीने में इस स्मार्टफोन के 10 लाख यूनिट बिके हैं जो अपने आप में काफी बड़ा रिकॉर्ड है। 

 

इस बात की जानकारी ऑनर इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर करके दी है। ये पोस्ट ऑनर ग्लोबल का है जिसमें बताया गया है कि कंपनी अब तक 1,000,000 से ज्यादा ऑनर 10 स्मार्टफोन्स की बिक्री कर चुकी है। ट्वीट में ऑनर ने प्यार और सपोर्ट के साथ इस उपलब्धि के लिए अपने ऑनर फैन्स को धन्यवाद कहा है। हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि ऑनर 10 की बिक्री कब से कब और कहां-कहां हुई है।

 

 

कीमतः

आपको बता दें कि Honor 10 भारत में फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध है। भारत में कंपनी ने इसे 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज में पेश किया है, जिसकी कीमत 32,999 रुपए है।

 

स्पेसिफिकेशन्सः

Honor 10 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.84 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है और इसमें ऑक्टा-कोर हुआवेई किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें ऑडियो के लिए खास रुप से AK4376A हाई-फाई ऑडियो चिप दी गई है।

 

कैमरः

फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए सेंसर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

 

बैटरी व कनेक्टिविटीः

फोन में पावर के लिए इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है जोकि क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कंपनी के अनुसार इसके चार्जर से केवल 25 मिनट में 50 प्रतिशत तक फोन चार्ज हो जाता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए ऑनर 10 में 4G एलटीई, Wifi और ब्लूटुथ शामिल हैं। 

Punjab Kesari