रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रहा होंडा का नया मोटरसाइकिल, 30 सितंबर को होगा लॉन्च

9/25/2020 2:39:12 PM

ऑटो डैस्क: रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए होंडा भारतीय बाजार में अपना दमदार मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस मोटरसाइकिल को आगामी 30 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इसके नाम को लेकर कोई जानकारी साझी नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मोटरसाइकिल का नाम Honda Highness हो सकता है। इसके एग्जॉस्ट नॉट (साइलेंसर से निकलने वाली आवाज) को भी मीडिया के साथ साझा किया गया है, जोकि काफी हद तक रॉयल एनफिल्ड की बाइक्स को टक्कर देती महसूस हो रही है।

 

400cc का हो सकता है इंजन

इस मोटरसाइकिल में कंपनी 400cc की क्षमता का इंजन प्रयोग कर सकती है। जहां तक कीमत की बात है तो कंपनी इस मोटरसाइकिल को 2.5 लाख रुपये की कीमत में लांच करने वाली है।

PunjabKesari

देखने को मिलेगा हार्ले डेविडसन की तरह का डिजाइन

मोटरसाइकिल के डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक हार्ले डेविडसन के मोटरसाइकिल्स की तरह का ही लग रहा है। इस नए क्रूज़र मोटरसाइकिल की बिक्री कंपनी अपने BigWing शोरूम के माध्यम से करेगी। इससे ज्यादा जानकारी 30 सितंबर को ही सामने आएगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static