तीन नए मॉडल्स को लॉन्च कर सकती है Honda, जानें डिटेल्स

9/6/2022 11:43:14 AM

ऑटो डेस्क. होंडा इंडिया अपने नए प्रोडक्ट्स को भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है, जिनमें एक स्कूटर और दो मोटरसाइकिल शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, होंडा 125cc की पावर वाला स्कूटर, 160cc की स्पोर्टियर बाइक और एक 300-350cc टूरर बाइक को लॉन्च कर सकती है। होंडा तीनों अपकमिंग टू-व्हीलर्स मॉडल्स में ग्राहकों को बेहतर च्वाइस देंगे।


नया 125cc स्कूटर 

 

भारत में होंडा एक्टिवा स्कूटर को काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में इसका स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया था। होंडा के CEO अत्सुशी ओगाटा ने ऐलान किया है कि कंपनी तीन नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी। इसमें एक 125cc स्कूटर भी शामिल है।

 


नई 160cc बाइक


होंडा की अपकमिंग 160cc बाइक एक प्रीमियम और स्पोर्टियर मोटरसाइकिल होगी। इस बाइक का मुकाबला बजाज N160 और TVS अपॉचे RTR 160 4V से होगा। 


300-350cc एडवेंचर बाइक


तीसरे मॉडल के तौर पर होंडा 300-350cc बाइक एक ADV यानी एडवेंचर टूरर बाइक हो सकती है। ये बाइक हाल ही में लॉन्च की गई होंडा CB300F बाइक पर बेस्ड हो सकती है। अपकमिंग बाइक में बेहतरीन हाइवे राइडिंग एक्सपीरिएंस के लिए पावरफुल इंजन मिलेगा। 

Content Writer

Parminder Kaur