रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए होंडा जल्द लॉन्च करने वाली है नई पावरफुल बाइक

9/1/2020 12:42:34 PM

ऑटो डैस्क: होंडा देश की दूसरी सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी है। हाल ही में कंपनी ने 200cc बाइक सेगमेंट में एंट्री करते हुए होर्नेट 2.0 को भारत में लॉन्च किया है। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करने की योजना बना रही है। होंडा भारत में जल्द नई बाइक उतारेगी जो रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।

आपको बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष में बिक्री के आंकड़ों के अनुसार होंडा टू-व्हीलर की 70 प्रतिशत कमाई स्कूटरों के जरिये हुई है और कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर एक्टिवा है। होंडा के अन्य स्कूटर व बाइक्स का प्रदर्शन सही नहीं रहा है इसी लिए कंपनी अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करने वाली है।

होंगा ने एक मीडिया रिपोर्ट में कहा था कि अभी भारत में होंडा कई पॉवरफुल बाइक्स बेच रही है जिनकी बिक्री काफी कम है, लेकिन कंपनी भारत में फन-टू-राइड बाइक उतारने पर भी विचार कर रही है। माना जा रहा है कि भारत में होंडा की अगली बड़ी लॉन्च एक 250cc की बाइक हो सकती है जिसकी कंपनी ने रोड टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।

 

 

Hitesh