Honda लेकर आ रही है नया मॉडल Activa 7G, कंपनी ने शेयर किया नया पोस्टर
8/15/2022 11:14:29 AM
ऑटो डेस्क. होंडा एक्टिवा स्कूटर शुरू से लोगों की पहली पसंद रहा है। इस स्कूटर को खरीदने को लेकर अक्सर लोगों में क्रेज देखने को मिलता है। अब कंपनी बहुत जल्द इसका नया मॉडल Activa 7G लेकर आ रही है। हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक्टिवा का नया पोस्टर शेयर किया है। एक्टिवा के इस पोस्टर को देखने को बाद लोग इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पोस्टर में Activa 7G का बाहरी हिस्सा नजर आ रहा है। इसका लुक देखने में बेहद शानदार लग रहा है। नई एक्टिवा का एक्सटीरियर Activa 6G जैसा ही लगता है। पोस्टर से सिर्फ एक्सटीरियर के बारे में ही पता चल रहा है, इसके इंजन या इसमें क्या बदलाव किए गए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिलती है। लोग इस पोस्टर को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें इससे पहले भी Activa 7G का टीजर जारी किया गया था, जिसमें स्कूटर के फ्रंट फेस को दिखाया गया था। टीजर में स्कूटर का कलर ब्लू दिखाया गया था। यह मॉडल रेड और ब्लू कलर में लॉन्च होगा। इसके अलावा ये ग्रीन कलर में भी लॉन्च हो सकता है। कंपनी Activa 7G को त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च कर सकती है।