होंडा ने रिकॉल किए एविएटर, एक्टिवा 125 और ग्राजिया स्कूटर, जानें कारण

4/2/2018 5:20:08 PM

जालंधर- होंडा ने भारत में अपने तीन स्कूटर्स एविएटर, एक्टिवा 125 और ग्रासिया को रिकॉल करने की घोषणा की है। इन स्कूटर्स के फ्रंट फॉर्क में लगा बोल्ट ज्यादा सख्ट है और इससे फ्रंट संस्पेशन में खराबी पैदा हो गई है। इसी के चलते होंडा ने कुल 56,194 स्कूटर्स को वापस मंगाने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि देश में सभी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर के सर्विस सेंटर्स में इन स्कूटर्स की जांच होगी और अगर खराबी पाई जाती है तो कंपनी खराब पार्ट्स को रि‍प्ले‍स करेगी और खराब पार्ट को मुफ्त में बदला जाएगा। 


होंडा ने अपने जिन स्कूटर्स को रिकॉल करने का फैसला लिया है वे 7 फरवरी 2018 से 16 मार्च 2018 के बीच बने हैं। वहीं ग्राहकों की सहूलियत के लिए होंडा ने अपनी वेबसाइट के कैम्पेवन(Campaign) सेक्शबन में मेंशन किया है कि यह रि‍कॉल केवल एक्टिवा 125, ग्राजि‍आ और एवि‍एटर के लिए है। इसके अलावा कंपनी डीलर्स के जरिए प्रभावित होने वाले कस्टमर्स तक संदेश भेजकर उनके वाहन का इंस्पेक्शन कराने को कहेगी। 

Punjab Kesari