इस खामी के चलते Honda ने दुनियाभर से रिकॉल की Minivan

11/22/2018 12:26:57 PM

अॉटो डेस्क: वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने दुनियाभर से अपनी 1,22,000 मिनी वैन को वापिस मंगवा लिया है। जानकारी के मुताबिक इसमें कार चलने के दौरान खुद से स्लाइडिंग दरवाजा खुलने की समस्या सामने आ सकती है जिसकी वजह से इन्हे रिकॉल किया जा रहा है। बता दें कि कंपनी ने 2018 और 2019 की ‘ओडिसी’ वैन को वापस मंगवाया है। 

होंडा का बयान 

होंडा का कहना है कि इसमें स्वचालित तरीके से दरवाजा खुलने की तकनीक (पावर डोर) में कुछ समस्या आ सकती है। हालांकि अभी तक इससे किसी तरह की कोई दुर्घटना की खबर नहीं है। वहीं कंपनी के डीलर इस समस्या को दूर करेंगे। 

होंडा को उम्मीद है कि दिसम्बर के अंत तक उसे और अधिक मात्रा में कलपुर्जे मिल जाएंगे। कंपनी ने कहा कि जब तक उसके डीलरों को इसकी मुरम्मत की किट नहीं मिल जाती तब तक कार मालिकों के पास इसमें पावर स्लाइडिंग डोर हटाने का विकल्प मौजूद होगा। व्यक्तिगत तरीके से दरवाजे खुलने-बंद होने का काम अभी भी हो सकेगा।
 

Jeevan